...

28 views

ठहराव
इस तेज़ रफ़्तार जिंदगी में
कहीं से मिल जाए इक ठहराव

ठहराव
जहाँ हवाएँ खुली-खुली हों
जहाँ पक्षी चहचहाते हों

ठहराव
जहाँ सुकून हो माहौल में
जहाँ संतुष्टि हो हर हाल में

ठहराव
जहाँ घड़ी की सुइयाँ न हों
जहाँ वक़्त हो हमारे हाथ में

ठहराव
जहाँ दो पल चैन की सांस लें
जहाँ रुक कर थोड़ा आराम करें

ठहराव
जहाँ सपने साकार हों
जहाँ जीवन का सार हो…