...

9 views

जय हो हिन्द के सिपाही
जय हो हिन्द के सिपाही
तुम ही हो शान-बाण
अभिमान हमारी "...

करते हो अपनी जान पर
खेल कर सुरक्षा हमारी "..
अपनी घर परिवार बहु-बेटी ,
बाल-बच्चे से रह कर दूर
निभाते हो तुम अपनी ज़िम्मेदारी "..

चाहे हो कोई मौसम
करते हो तुम अपनी ड्यूटी
नाज है हम भारतीय को तुम पर
तुम ही हो शान-बाण अभिमान हमारी "..

गली चौराहे नुक्कड़ पर तो
कभी तपती रेगिस्तान में तो
कभी हिमालय की गोद में
या फिर कभी सरहद पर तान के
छाती करते हो तुम अपनी ड्यूटी
तभी खा पाते है हम चैन से रोटी और
जी पा रहे है सुकून की ज़िन्दगी "..

सलाम करते हम तुम्हारी वीरता पर
महफूज़ रखे हमेशा खुदा तुम सबको
रब से यही दुआ है हमारी "..