...

2 views

#मेहनत #success #जुनून
कामयाब होना जरुरी हो गया है यार किसी और के लिए नहि खुद से खुद को जवाब देने के लिए दो साल बाद खुद से नज़रे मिलाने के लिए खुद का कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए कौन क्या कहता है? कौन क्या बोलेगा वो उनकी दिक्कत समस्या है मेरी नहि मेरी जिंदगी का एक जुनून और वो मै खुद हु क्यूंकि मुझे मैं पसंद हु और इस क़दर पसंद हु की खुद को उस मुकाम पर पहुंचाने के लिए अगर मुझे दिन रात मेहनत भीं करनि पड़ी ना तो भीं कोई दिक्कत नही क्युकी मुझे इस बात का सुकुन रहेगा की मैं ख़ुद के लिए कर रही हु किसी और के लिए नहि मुझे मैं चाहिए मेरा वजूद मेरी खुद की पहचान क्यूंकि मुझे मुझ से नज़रे भीं मिलानी है क्युकी मुझे मुझ में सुकुन चाहिए......

© copyright ©️ Aanchal