...

28 views

खुद पे विश्वास !!
दोनों आँखें जो सपने देखती और दिखाती हैं
इन ख्यालों के समंदर से कुछ यूँ भर जाती है
की डुबकियां अगर कभी मार भी लो इनमे
वक्त्त के साथ गहराई बढ़ते ही चली जाती है ।।
उम्मीद ही तो है जो आज तक लड़ते हैं
वरना तो हर रोज़ हम कई मौत मरते है
ये विश्वास किसी और पे नही खुद से जो है
खुद टूटने के बाद भी जो हम संवरते...