...

8 views

उसे छोड़ दे💜
जब तुम मुसीबत मे छोड़ गये थे तब समझा लिया था मैंने खुद को ,
कि अपनी हर मुश्किल अब तू इसे बताना छोड़ दे ,
जब मेरी छोटी छोटी बातों से चिढ़ने लगे तुम तब समझा लिया था मैंने खुद को ,
कि प्यार से ही सही पर अब तू इसे सताना छोड़ दे ,
जब मेरी बात सुन कर भी तुम अनसुनी करने लगे तब समझा लिया था मैंने खुद को ,
कि तू इससे अब कोई भी उम्मीद लगाना छोड़ दे ,
दिल...