गीत बन जाओ
मैं तुम्हारे इश्क में डूबा हूं कुछ इस कदर जाना,
आ चूम लूं तुम्हें मैं अगर तुम मन मीत बन जाओ,
मैं सरगम का शौकीन हो गया हूं तुम्हें पाकर,
आ गुनगुना लूं तुझे मैं अगर तुम गीत बन जाओ,
पूरी करनी है सारी रस्में तुम्हारे...
आ चूम लूं तुम्हें मैं अगर तुम मन मीत बन जाओ,
मैं सरगम का शौकीन हो गया हूं तुम्हें पाकर,
आ गुनगुना लूं तुझे मैं अगर तुम गीत बन जाओ,
पूरी करनी है सारी रस्में तुम्हारे...