...

1 views

ज़िंदगी का लेखा जोखा
मेरी ज़िंदगी का बस ये ही लेखा झोंका हैं..
मिला मुझे हर कदम पे बस धोखा ही धोखा हैं..
लोग चाहते है में हदें पार करदूँ, गुस्से मे आकर उनपे वार करदूँ..
नहीं हूँ मैं ऐसा इसलिए खुद को रोका हैं..
मेरी जिंदगी का बस ये ही लेखा जोखा हैं..

दिया ज़िंदगी ने बहुत कुछ मुझे,साँसे चल रही हैं दिया जीने का मौका है..
जलते हैं लोग कहते,तेरा जीवन अनोखा हैं.,
क्यूँ भूलते हैं लोग गर साँसे हैं घर तो जीवन झरोखा हैं..
मेरी जिंदगी का बस ये ही लेखा जोखा हैं..

खुशियाँ बहुत मिली हैं मैने कई गमो को रोका हैं..
ज़िंदगी ने मेरी मुझे बहुत कुछ सिखाया है..
जो भी सिखा मैंने मेरे काम आया है,लोगों ने मुझको खूब आजमाया हैं..
मुझे नही लालच किसी कमाई का,
ना किया लालच पदों का है..
मेरी जिंदगी का बस ये ही लेखा जोखा हैं..