तेरा मेरा साथ
तेरा मेरी जिंदगी में आना
किसी सपने जैसा है
ना कोई दस्तक, ना आने की आहट
ना चला कोई बस मेरा ना काम आई समझदारी
तेरे आने पर भुला बैठा
सारी ही तो दुनियादारी
आंखें बंद करूं तो तुम दिखती हो
हंस्ति मुस्कुराती मेरी हिम्मत बनती हो
हासिल कर लूंगा पूरा जहां
यकीन मुझसे ज्यादा मुझ पर...
किसी सपने जैसा है
ना कोई दस्तक, ना आने की आहट
ना चला कोई बस मेरा ना काम आई समझदारी
तेरे आने पर भुला बैठा
सारी ही तो दुनियादारी
आंखें बंद करूं तो तुम दिखती हो
हंस्ति मुस्कुराती मेरी हिम्मत बनती हो
हासिल कर लूंगा पूरा जहां
यकीन मुझसे ज्यादा मुझ पर...