माँ.....
माँ ममता का सागर है
पहाड़-सा विश्वास है ।
माँ बरसती बारिश सी
बूंद-बूंद में मीठा जल है ।
माँ रिमझिम फुहारें सी
स्नेह है, करुणा है, धैर्य है ।
माँ निस्वार्थ बहती सी
नदी है, झरना है, झील है ।
माँ पुष्प-पुष्प में खिली सी
श्वास है, हवा है, इत्र है ।
माँ...
पहाड़-सा विश्वास है ।
माँ बरसती बारिश सी
बूंद-बूंद में मीठा जल है ।
माँ रिमझिम फुहारें सी
स्नेह है, करुणा है, धैर्य है ।
माँ निस्वार्थ बहती सी
नदी है, झरना है, झील है ।
माँ पुष्प-पुष्प में खिली सी
श्वास है, हवा है, इत्र है ।
माँ...