...

13 views

तू खुश है ना मेरे चले जाने से....?
गर फुरसत में बैठूं तो सहम जाती हूं आज भी
तेरे दूर जाने के खयाल से भी डरती थी
पर इस दूरी को न अपना पाई मैं आज भी।
दूर नहीं जाऊंगा कभी~ ये वादा था तेरा,
क्या ऐसे छोड़ जाने का पहले से इरादा था तेरा?
घंटो बात करने के बाद भी, बस 2 minute रुक जाओ बोल कर रोक लेता था न तू मुझे,
जो हो तुम हो बोल कर हर बार माना लिया...