...

10 views

ज्ञान की फुसफुसाहट
#ज्ञानकीफुसफुसाहट

दिन भर भाग दौड़ तृण भरी थकान,
एक बोझ लिए बैठा मन की मचान;
चित्त डूबा चिन्ता और चित हैरान,
मध्यम मन्दार तत्परता से अंतर्ध्यान।

मार्तंण्ड मध्यम ताप छू पाया प्रताप,
चेते चेतन दीप चित्त जाग्रत प्रकाश;
चित चिंता नियंत्रण पात अकस्मात,
चितवन !
कुसुमित चैतन्य ज्ञान फुसफुसाहट।

चारु चंद्र चंचल अर्चि स्पर्श तन मन,
तृण से मन अतल मृदुलज्ञान स्पंदन;
तारों की तोरण चमक चित्त चितवन,
ऋषि सा मन ले दीप्तिमान हो गगन।

भोरदिवाकर आरुषि...