मैने बनाई है एक कविता तुम्हारे नाम पर।
मैने बनाई है एक कविता तुम्हारे नाम पर,
सपनो की दुनिया बसाई है तुम्हारे नाम पर
कुछ शब्दों को पिरोया है अरमानों को लेकर,
कुछ हसरतों को पाला है सीने से लगाकर,
सपनो की दुनिया बसाई है तुम्हारे नाम पर,
मैने बनाई है एक कविता तुम्हारे नाम पर ।
मै कब कहां पूरा हुआ अलग रहकर प्रिय
सफर जिंदगी का है अनजान मांजिल सा प्रिय
उम्मीद का चिराग रोशन है तुम्हारे...
सपनो की दुनिया बसाई है तुम्हारे नाम पर
कुछ शब्दों को पिरोया है अरमानों को लेकर,
कुछ हसरतों को पाला है सीने से लगाकर,
सपनो की दुनिया बसाई है तुम्हारे नाम पर,
मैने बनाई है एक कविता तुम्हारे नाम पर ।
मै कब कहां पूरा हुआ अलग रहकर प्रिय
सफर जिंदगी का है अनजान मांजिल सा प्रिय
उम्मीद का चिराग रोशन है तुम्हारे...