ज़िम्मेदारियों के शोर में...
तुम्हारी झुमकियाँ
पायल और
नन्हीं ये बिंदिया तुम्हारी
तुम सँग
इनसे भी दिल ने
दिल की बात
बताई है
तुम्हारे मन से ज्यादा
अपना ये
मुझे जानती हैं...
पायल और
नन्हीं ये बिंदिया तुम्हारी
तुम सँग
इनसे भी दिल ने
दिल की बात
बताई है
तुम्हारे मन से ज्यादा
अपना ये
मुझे जानती हैं...