मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं 💐💐💐
वो माँ है इसलिए फ़िक्र करती है !
बड़ी मुश्किल से किसी बात का जिक्र करती है !
माँ की अहमियत तो बस इस बात से समझो !
अपने खून पसीने से घर को रौशन-ए-इत्र करती है !
तेरा बुना नया स्वेटर पहन मॉडल बने फर्र से उड़ा करते थे !
बुनाई के फंदे समझाने के लिए हर घर पे रुका करते थे !
विक्स लगाने वाले बच्चे क्या जाने मेरे बचपन का रुतबा !...
बड़ी मुश्किल से किसी बात का जिक्र करती है !
माँ की अहमियत तो बस इस बात से समझो !
अपने खून पसीने से घर को रौशन-ए-इत्र करती है !
तेरा बुना नया स्वेटर पहन मॉडल बने फर्र से उड़ा करते थे !
बुनाई के फंदे समझाने के लिए हर घर पे रुका करते थे !
विक्स लगाने वाले बच्चे क्या जाने मेरे बचपन का रुतबा !...