...

6 views

दर्द
दर्द होता है जब वोह खास आपके पास नहीं होता,
जब कभी होता भी है तब भी पास नहीं होता,

दूर होता है पर यादों में पास होता है,
जब हकीकत में पास होता है तब ना जाने क्यू इतना दूर होता है,

कोई मसला होगा या कोई मजबूरी,
यू ही नहीं कोई मोहब्बत मे दगा देता है,
हाथ पकड़ के बीच रास्ते में तन्हा छोर देता है।
© Aahaan