...

23 views

मेरी दुनिया बदल दी...।
तुमसे हुई मुलाकात ने,
धीरे धीरे बड़ती बात ने,
मेरी दुनिया बदल दी...।

पहले दोस्ती फिर प्यार ने,
बे-वजह की तकरार ने,
मेरी दुनिया बदल दी...।

कभी रूठने कभी मनाने ने,
कभी हंसने कभी रुलाने ने,
मेरी दुनिया बदल दी...।

तेरी बेरुखी तेरी बेपरवाही ने,
मार डाले ऐसी तेरी जुदाई ने,
मेरी दुनिया बदल दी...।

मुझे ऐसे ही तेरे तड़पाने ने,
तेरे कभी ना लौट के आने ने,
मेरी दुनिया बदल दी...।



© sheenam

#dunya
#Feelings
#pain
#sad
#sheenam
#yqwriter
#yourquote