...

7 views

दर्द चुपके से रहता है दिल में
दर्द चुपके से रहता है दिल में,
आँखों में आँसू नहीं आ सकते।

जख्म हैं गहरे, अंदर ही अंदर,
किसी को दिखा नहीं सकते।

दिल की धड़कन बताती है दर्द की कहानी,
लबों से अल्फाज़ कह नहीं सकते।

रूठे हैं अपने आप से ही,
किसी से गिला नहीं कर सकते।

ये दर्द है प्यार का, ये दर्द है अपना,
किसी और को समझा नहीं सकता।

© नि:शब्द