...

19 views

जिंदगी
नहीं नाम जिंदगी का यू खोकर खुद को बैठना ।
जिंदगी तो नाम है हर पल को खुल कर इसके जीना ।

गम और खुशियां तो आनी जानी है ।
धूप और छांव से सजी अपनी ये जिंदगानी है ।

नहीं नाम जिंदगी का यू खोकर खुद को बैठना ।
जिंदगी तो नाम है हर पल को खुल कर इसके जीना ।

मायूस होकर बैठे रहने से जिंदगी नहीं सवर करती ।
हर सवाल का जवाब यहां तेरी कोशिसे...