मैं तो तेरी जोगन बनना चाहती हूं 'कान्हा'....✨
नहीं बनना मुझे तेरे घर का गुलाब का पौधा
मैं तो तेरे घर की तुलसी बनना चाहती हूं
मत देना तुम प्रेम मुझे राधा की तरह
तुझे आराध्य बनाकर
मैं तो तेरी मीरा बनना चाहती हूं..
नहीं है प्यास मुझे तेरे प्रेम की
मैं तो तेरे विरह से तेरे प्रेम का
स्पर्श करना चाहती हूं
इतना आसान कहां है तेरा हो जाना
मैं तो सदा तेरे प्रेम की तपस्या
करना चाहती हूं....
ना...
मैं तो तेरे घर की तुलसी बनना चाहती हूं
मत देना तुम प्रेम मुझे राधा की तरह
तुझे आराध्य बनाकर
मैं तो तेरी मीरा बनना चाहती हूं..
नहीं है प्यास मुझे तेरे प्रेम की
मैं तो तेरे विरह से तेरे प्रेम का
स्पर्श करना चाहती हूं
इतना आसान कहां है तेरा हो जाना
मैं तो सदा तेरे प्रेम की तपस्या
करना चाहती हूं....
ना...