...

4 views

प्रकृति का विनाश इंसानियत का सर्वनाश
देखकर वन में इंसानो को जानवर भी काँपते हैं
पैरो की सुगबुगाहट भाँपते हैं

कितने स्वार्थी हैं हम इंसान विकास के नाम पर जंगल का विनाश कर जमीन मापते हैं

आज छत्तीसगढ़ का जंगल कट रहा
कोयला की खान के लिए

जब पेड़ नष्ट कर लड़ोगे प्रकृति से
खुद की जान के लिए

प्रत्येक जीव की संरचना हुई है इस दुनिया में
भगवान ने दुनिया नहीं बनाई सिर्फ इंसान के लिए

किस विकासवाद की बात करते हैं आप
जिसने हजारों बीमारियों को जन्म दिया
सीमेंट से जमीन को ढंककर
अपने प्रकृति को नग्न किया

उपभोग करें...