कॉलेज का दिन भी गुजर गया
कॉलेज का वह पहला दिन आखरी बन गया
इस कोरोना ने हमसे सब कुछ छीन लिया।
आंखों के वह सारे सपने
पानी सा बन बेह गया
वह आखरी दिन की मौज मस्ती
बस हवा बन उड़ गया।
वह शर्ट पर लिखने का सपना
बस सपना ही रह गया
आखरी बार सबसे गले मिलना
इस कोरोना...