...

2 views

ये ज़िन्दगी मरने नहीं देती

गर मरना चाहूँ तो भी, ये ज़िंदगी मरने नहीं देती,
टूट चुका हूँ जरुर, पर टूटकर बिखरने नहीं देती।
आस लगाये बैठा हूँ, पर विश्वास अभी टूटा नहीं,
मायूसी छाई है दिल में, चेहरे पर उभरने नहीं देती।

मैं तो इक सामान्य इंसान हूँ, कोई भगवान ...