जंग अभी बाकी है
कहानी है उनकी, जो हार नहीं मानते,
हर वार सहें, पर हार नहीं मानते।
कंधों पे बोझ, पर कदम रुके नहीं,
गिरकर भी उठें, पर कभी झुके नहीं।
जिंदगी हर रोज, एक जंग है,
ना हार में शांति, ना जीत में रंग है।
रास्ते पथरीले, मुश्किलें बेहिसाब,
इरादे रखते, आसमान का जवाब।
आंखों में जुनून, दिल में है आग,
हर चोट पर कहते, और करो प्रहार।
हर दिन इम्तिहान, हर रात एक सवाल,
क्या सपना अधूरा या...
हर वार सहें, पर हार नहीं मानते।
कंधों पे बोझ, पर कदम रुके नहीं,
गिरकर भी उठें, पर कभी झुके नहीं।
जिंदगी हर रोज, एक जंग है,
ना हार में शांति, ना जीत में रंग है।
रास्ते पथरीले, मुश्किलें बेहिसाब,
इरादे रखते, आसमान का जवाब।
आंखों में जुनून, दिल में है आग,
हर चोट पर कहते, और करो प्रहार।
हर दिन इम्तिहान, हर रात एक सवाल,
क्या सपना अधूरा या...