...

4 views

कुछ इस तरह यादों में आता है वो।
कुछ इस तरह यादों में आता है वो,
मेरे दिल और दिमाग में घर कर जाता है वो,
चाहे कितनी भी कोशिश करूं उसे लाख भूलाने की,
लेकिन हर रात एक बुरा सपना लेकर आ जाता है वो।

कुछ इस तरह यादों में आता है वो।
कुछ इस तरह यादों में आता है वो।

जिन्दगी यूं ही चलीं जा रही है,
उनके दिएगए जख्मों पर मरहम लगाकर,
अब जीना चाहती हूं खुद के लिए,
लेकिन, वक्त बेवक्त के बारिश की तरह,
भूली बिसरी यादें लेकर,
आंखों के सामने आ जाता है वो।
हां कुछ इस तरह यादों में आता है वो।