...

13 views

Motivational poem, yes you can.
ऊँचे इरादों को पालना सीखा हैं..
असंभव से नाता मेने अब तोड़ा हैं..
कितना भी मजबूत क्यों न हो काफिला कठिनाइयों का ,परवाह नहीं
मेने भी अब गिरके उठना सीखा हैं ।

कि जिन्दगी -ए -सफ़र में बुलंदियों के आशियाने बहुत हैं ..
पर यहाँ कठिनाइयों को भी अपने मंसूबो पे घमंड बहुत हैं ..
जंग छिड़ ही गयी...