...

29 views

Class 10th
कट्टी बट्टी, क्रिकेट, फुटबॉल
टाइम्स/होल्ड चिकलेट्स, स्टेपू
हमारेे बेसब्र के इंतज़ार
Just for गेम्स period
चोरी छिपे कीसिका डब्बा गुल
कैंटीन का चौमिन,ब्रेड पकोड़ा
बर्गर, और sharing का स्प्रिंग रोल
सामने वाले दुकान के छोले कुलचे
थोड़ी लड़ाइयां थोड़ी मस्ती
स्कूल की छुट्टी और
Weekends जल्दी ख़तम होने के
तीव्र इच्छा के बोल
Ground से लौटते वक़्त लोंग round
Boring periods में bunking the class
Last bench से teachers की बेइज्जती
Dustbin को सज़ा हमारी मिली
वो भी लाथ खाने की क्योंकि वो बदली नहीं 😂
Tubelight का टूटना हालाकि वो गलती से
पर टूटी वो भी फुटबॉल से 🤪
पकड़े गए हम class teacher के आगे
पर कसम खाई थी कि नहीं बताना
किया किसने था ऐसा
पूरी class गूंगी हो गई थी
कुछ ऐसी ही अपनी unity थी
कहने को हम सब बोलते बहुत थे
चुप करवाने के teachers को भी
लेने के देने पड़ते थे 😂
Assembly ground में punish हुए थे
पूरा school जब जा चुका तब
हमें जाने की इजाज़त मिली
Teachers हमारे games period
हड़पने की कोशिशें करते
और हम भी बड़ी बहादुरी से
Ground तक पहुंच ही जाते
Teachers खुदको ज़िद्दी दिखाते
तो हम भी ढीठ होने की पहचान देते थे😂
Free periods के pen fights
या फिर राजा, मंत्री, चोर, सिपाही
कभी bingo तो कभी किसी को
मुर्गी बनाके उसकी जी भरके बेइज्जती
तो कभी खड़ी बैठी की कुछ लड़ाई
Odd even नहीं तो
Lunch box से क्रिकेट मैच होते थे
Nick name यहां हर teacher के थे
सिवाए class teacher के
क्योंकि उनकी हम सब
बहुत इज्जत करते थे
किसीका बिहारी बाबू तो
किसी का नाम पुच्ची बाई था 😜🤪
ऐसी उल्टी सीधी हरकतें थी
की teachers के सामने भी
उनके nick names से उनको पुकारा था 😂
Rules तो हमारे भी थे
But हमारा rules तोड़ना
Was like "Student's right"
हम झल्ली थे teachers अक्सर
हमें जंगली ही कहते थे 😂
हाथ था हर चीज़ में सबका साथ था
मौज, मस्ती यारी का हमारे class में
Perfect definition था
यही अपनी 10th class थी
बहुत प्यार और दोस्ती से
इन यादों के पन्नों को सजाया था।