...

18 views

टूटा चाँद लाया हूँ
मैं एक टूटा चाँद लाया हूँ
कमीज़ में छुपा के,
सरेआम लाया हूँ
मैं एक टूटा चाँद लाया हूँ।...

हालत ख़स्ता थी,
पर फिर इरादों में जान लाया हूँ
मैं एक टूट चाँद लाया हूँ।...

दबी छुपी हसरतें इकठ्ठा कर
उन्हें बेच आया हूँ
कुछ अरमानों के बदले उधार लाया हूँ
मैं एक टूटा चाँद लाया हूँ।...

सफेद रुलाम की गांठ में
रोशनी के निवाले भर लाया हूँ
बिखरे कुछ टुकड़े भी
जेब में रख लाया हूँ
मैं एक टूटा चाँद लाया हूँ।...

ख़्वाबों से भरे कमरे में मैं,
इसकी जगह बनाऊँगा,
जोड़ तोड़ का सही
अपना आसमान बनाऊँगा,
कुछ अपने लिए आज
ख़र्च कर आया हूँ,
मैं एक टूट चाँद लाया हूँ



© maniemo