दिल का दिल से एक कनेक्शन खास रखा हूं
दिल का दिल से एक
कनेक्शन खास रखा हूं
वह पास नहीं है तो क्या
उनकी रिश्ते का अहसास रखा हूं
दुनिया जमाना को भूल कर
दिल्लगी उनके साथ रखा हूं
उसी चाहत कि समंदर में
अपनी चाहत का हाथ रखा हूं
दूर खड़ी आकाशों में देखता हूं
टूटते हुए तारे का हिसाब रखा हूं
तुम्हें सजा कर चांद सा मस्तक पर
पगड़ी के साथ रखा हूं
देखता हूं फिर शांत धरा सा बैठ जाता हूं...
कनेक्शन खास रखा हूं
वह पास नहीं है तो क्या
उनकी रिश्ते का अहसास रखा हूं
दुनिया जमाना को भूल कर
दिल्लगी उनके साथ रखा हूं
उसी चाहत कि समंदर में
अपनी चाहत का हाथ रखा हूं
दूर खड़ी आकाशों में देखता हूं
टूटते हुए तारे का हिसाब रखा हूं
तुम्हें सजा कर चांद सा मस्तक पर
पगड़ी के साथ रखा हूं
देखता हूं फिर शांत धरा सा बैठ जाता हूं...