एक कदम
चलो आज एक कदम और उठाते है
एक काम और करते है
दूसरे देशों की
बाद में देखी जाएगी
अब ज़रा यहां मुहब्बत की बात करते है।।
चलो आज एक कदम और उठाते है
पूरे हिन्दुस्तान को साथ लाते है
कोई दुश्मन नहीं
किसी से कोई बैर नहीं
बस प्यार से प्यार बांटते है
दोस्त दूसरे देशों में नहीं
पहले हिंदुस्तान में ही बनाते है।।
चलो आज एक कदम और उठाते है
ये मज़हब से तौलना रोक देते है
जात पात की बातों को
गंभीरता से नहीं लेते है
थोड़ी इज़्ज़त सबकी करते है
थोड़ी मदद भी कर लेते है
अपनापन थोड़ा अब बांट...
एक काम और करते है
दूसरे देशों की
बाद में देखी जाएगी
अब ज़रा यहां मुहब्बत की बात करते है।।
चलो आज एक कदम और उठाते है
पूरे हिन्दुस्तान को साथ लाते है
कोई दुश्मन नहीं
किसी से कोई बैर नहीं
बस प्यार से प्यार बांटते है
दोस्त दूसरे देशों में नहीं
पहले हिंदुस्तान में ही बनाते है।।
चलो आज एक कदम और उठाते है
ये मज़हब से तौलना रोक देते है
जात पात की बातों को
गंभीरता से नहीं लेते है
थोड़ी इज़्ज़त सबकी करते है
थोड़ी मदद भी कर लेते है
अपनापन थोड़ा अब बांट...