...

31 views

एक कदम
चलो आज एक कदम और उठाते है
एक काम और करते है
दूसरे देशों की
बाद में देखी जाएगी
अब ज़रा यहां मुहब्बत की बात करते है।।

चलो आज एक कदम और उठाते है
पूरे हिन्दुस्तान को साथ लाते है
कोई दुश्मन नहीं
किसी से कोई बैर नहीं
बस प्यार से प्यार बांटते है
दोस्त दूसरे देशों में नहीं
पहले हिंदुस्तान में ही बनाते है।।

चलो आज एक कदम और उठाते है
ये मज़हब से तौलना रोक देते है
जात पात की बातों को
गंभीरता से नहीं लेते है
थोड़ी इज़्ज़त सबकी करते है
थोड़ी मदद भी कर लेते है
अपनापन थोड़ा अब बांट...