...

8 views

किताबों का महत्व
टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में
जहां लोग अपना पूरा दिन स्क्रीन्स देखने में गुज़ार लेते हैं
क्यों ना आज हम कोई किताब पढ़ें?

आप कहेंगे मूवी देखने में जो मज़ा है
वो किताब पढ़ने में कहां
मैं कहती हूँ किताबों में आपके व्यक्तित्व को बढ़ाने की जो क्षमता है
वो किसी मूवी में कहां?

आप कहेंगे जब वीडियो से हमें कम समय में वही जानकारी मिल सकती है
तो हम किताब क्यों पढ़ें
मैं पूछती हूँ जो जानकारी आपने सीधे वीडियो से ले ली
अगर वही जानकारी पाँच किताबों से लेते
तो क्या ना आज आप ज़्यादा बुद्धिमान होते?

शायद तभी वैज्ञानिकों ने अपने खोज में पाया
की किताब पढ़ने के कई फायदे हैं
क्या आपको पता है
की स्ट्रेस और डिप्रेसन को घटाने के साथ साथ
किताब पढ़ना आपकी जीवनकाल को भी बढ़ाता है?

तो चलिए आज हम सब ये प्रण लें
रोज़ कुच समय कोई किताब पढ़ेंगे
और किसी दिन किताबों की इस ब्रह्माण्ड मे खो जाएंगे😊

© theSoulSpeaks