...

2 views

एक गोखिका बनी सौदामिनी नायिका की मां 💔♥️😭💐🪔
जन्म दिया तूने,
जीवन भी दिया तूने,
तो फिर तू क्यों मुझसे तड़पती,
मां बनी सौदामिनी और क्या -
घर बना चक्ला,
और मैं बनी बज़ारू -मुझे तुमने बनाया वेशया,
बाबू का सहारा देकर,
तूने मुझे तिनका तिनका बिखरा है,
हां तू मां नहीं
हां
तू मां नहीं तूं है मेरे अस्तित्व की सौदेमिनी,
तेरा दूध भी है कुतिया का,
ना जाने कितनी बड़ी कीमत चाहिए तूझे,
जो समेटते समेटते...