...

2 views

दिल चाहता है
कभी कभी दिल चाहता है.......
कुछ ऐसा हो जाए
ना हो तमन्ना
किसी चीज को पाने की
लेकिन फिर भी
लबो पर बस
मुस्कुराहट नज़र आए
ना हो ख्वाहिशें
किसी को अपना बनाने की
अपने ही साथ बिताया
हुआ हर लम्हा
पूरी जिंदगी हो जाए
काश,,,जीवन मे
एक सुकून दिल को भी
ऐसा मिल जाए
धड़कता है जो दिन रात
सिर्फ हमारे लिए
क्यों ना उसकी भी कभी
समय समय पर देखभाल हो जाए
सता रखा है जिसको
दिन भर सिर्फ और सिर्फ
हमने दुःख,चिंता,परेशानियों से
आज क्यों ना
इस दिल के लिए भी कुछ
खास हो जाए
हो सकता है इसी बहाने
दिन भर उदास रहने वाला यह दिल
खिलखिलाना सीख जाए
चाहता है यह दिल
की काश,,
दिल की ही गलियों में जाकर
क्यों ना खुदकी ही
तलाश शरू की जाए
मिट चुका था जो वजूद कभी
हो सकता है फिर दिल में ही
हमे हमारे लिए ही कोई स्थान मिल जाए,,,!!

© Himanshu Singh