नया दिन
नई उम्मीदों का रंग फिजाओं में घुलने को है,
नई ख्वाहिशों का संग उन हवाओं में जुडने को है।
नया आगज़ होने से पहले बीती बातों को चलो अंजाम दे दे,
नया सवेरा ढलने से पहले पुरानी रातों को चलो परवान चढ़ा दे।
कुछ अपनी कह दे, कुछ सबकी सुन ले खामोशी के साए को..आओ...
नई ख्वाहिशों का संग उन हवाओं में जुडने को है।
नया आगज़ होने से पहले बीती बातों को चलो अंजाम दे दे,
नया सवेरा ढलने से पहले पुरानी रातों को चलो परवान चढ़ा दे।
कुछ अपनी कह दे, कुछ सबकी सुन ले खामोशी के साए को..आओ...