...

23 views

"सुना है कि आज आजादी का दिवस है..?
~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•~•
ये आजादी आज खुशी मनाने की नही बल्कि उन हस्तियों को,
याद करने की है जिनकी वजह से ये दिन अस्तित्व में आया है,
ये आजादी आज उनके घरों में मातम फैल जाने की है..
जिनके अपने घर के चिराग का एक कतरा भी घर वापस ना लौट पाया था,
किसी की गोद खाली रही...किसी की राखी छुट गयी,
किसी मांग मिटी तो....किसी की आंगन खेलती बिटिया,
बस इंतजार करती रह गयी,
गर्व बड़ा होगा उस शहीद के पिता को,
की...बेटा कुर्बानी दिये चला गया,
ये आजादी मगर उस पिता की कुछ खास ना रही,
तुम जानते हो इस दिन बस पहराना तिरंगा,
शाम ढलते ही फेंक जाते हो सड़को पर,
ये उन चिरागो के बलिदान का तिरंगा,
ये आजादी खुशी से नाचने की नही बल्कि,
ये आजादी है जरा बैठकर उनकी समाधि पर,
दो पल शहीद की कुर्बानी को याद करने की है,
वो होगा बड़ा किस्मत वाला कहता है जमाना,
जिसका धेय भी झण्डे में लिपटकर कर आता है,
तुम क्या जानो रोता है ये वतन भी ए वतन वालों,
वो तो लहराने से ज्यादा आजकल,
कफ़न में लिपटकर आने में काम आता है,
ये आजादी होगी तुम्हारी खुशी की ए वतन वालों,
मगर ये आजादी आज आँखो में पानी भर लाने की है...!!
"ये आजादी....रक्त की आजादी है"
"ये आजादी... बलिदान की आजादी है"
😶🥺🇮🇳
#Independence_Day
#aajadi
#writco
© Deepika Agrawal_creative