पहले खुद के अंदर देखना फिर किसी और पर कीचड़ फेंकना 🌍🕉🇮🇳🦚
जिसकी नजर माँ के पाँव में हैं, उसी को माँ का थकान दिखता हैं,
बांकी तन देखने वालों को बस अपना अरमान दिखता हैं,
कितनी आसानी से लोग किसी के चरित्र को तौल देते हैं,
जिस धरती माँ ने धरती का रास्ता दिखाया,
उस गंगा में खुद गंदा बहाकर...
फिर उसे ही गंदा बोल देते हैं,
स्त्री का हर रूप वो हैं...
जो तुम्हारे मन, सोच, दिमाग, और आँख में हैं,
खुद को पहले तौल लो,
फिर किसी का मोल दो,
अपने...
बांकी तन देखने वालों को बस अपना अरमान दिखता हैं,
कितनी आसानी से लोग किसी के चरित्र को तौल देते हैं,
जिस धरती माँ ने धरती का रास्ता दिखाया,
उस गंगा में खुद गंदा बहाकर...
फिर उसे ही गंदा बोल देते हैं,
स्त्री का हर रूप वो हैं...
जो तुम्हारे मन, सोच, दिमाग, और आँख में हैं,
खुद को पहले तौल लो,
फिर किसी का मोल दो,
अपने...