...

106 views

फौजी
फौजी

मै महज समझ पाती थी
एक फौजी की जिंदगी
उसे महसूस तब कर पाई
जब था उस वर्दी में मेरा भाई
यूं तो बहुत इज्जत की नौकरी है
पर मेरे भाई इनको
बाकी सबकी तरह वो हक कौन दे पाता है।
बहुत टूट जाती हूं अंदर से
पर हंस देती हूं उसके सामने से
जब वो अपने घर को छोड़ कर जाता है
बहन हू ना
मान भी बहुत करती हूं उसके फौजी होने पे
क्युकी वो देश के उन लोगो के प्रति अपना
कर्तव्य निभा रहा है
जिनकी वजह से ये संसार चैन की नींद सो रहा है।
बहुत बुरा लगता है उसे भी
जब वो अपना घर छोड़ कर जाता है
पर वो करे भी क्या
उसके सामने तो उसका देश खड़ा है।
कमजोर पडू भले ही कितना
उसे हिम्मत भी देती हूं
तू सम्भाल जाकर...