...

5 views

ईश्क मेरा
कागज़ की फूल सा मैं ,
गुलाब की फूल सी तू

हवाओ में खोजू तेरे खुशबू
तेरे सासों से इत्र बनाते लोग कई

खुदको ख्यालों में पता हूं
जब होश में आता हूं उठाने पर

ठहरी रहते आखों मेरे
तेरे इंतजार के काटो पर

आना तू कभी सपनो बाहर भी
इंतजार करते सोया पाओगी आज भी
© improvinglyincomplete