औरत ❤
Highlight 😌 💯
औरत ने जन्म दिया मर्दों को,
मर्दों ने उसे बाजार दिया।।
तुलती है कहीं दीनारों मे,
बिकती है कहीं बाजारों मे,
नंगी नचवाई जाती है,
हैवानों के दरवारों मे,
ये वो बेइज्जत चीज है,
जो बिक जाती है इज्जतदारो मे,
मर्दों के लिए हर जुल्म छोटा ,
औरतों के लिए रोना भी खता,
मर्दों के लिए हर ऐश का हक,
औरत के लिए जीना भी सजा,
जिन सीनों ने इनको दूध पिलाया,
उन सीनों का व्यापार किया,
जिस कोख मे इनका जिस्म ढला,
उस कोख का कारोबार...
औरत ने जन्म दिया मर्दों को,
मर्दों ने उसे बाजार दिया।।
तुलती है कहीं दीनारों मे,
बिकती है कहीं बाजारों मे,
नंगी नचवाई जाती है,
हैवानों के दरवारों मे,
ये वो बेइज्जत चीज है,
जो बिक जाती है इज्जतदारो मे,
मर्दों के लिए हर जुल्म छोटा ,
औरतों के लिए रोना भी खता,
मर्दों के लिए हर ऐश का हक,
औरत के लिए जीना भी सजा,
जिन सीनों ने इनको दूध पिलाया,
उन सीनों का व्यापार किया,
जिस कोख मे इनका जिस्म ढला,
उस कोख का कारोबार...