...

16 views

try to love not to kill
हम बोल नहीं सकते, यह तो सही
पर हमें समझना नामुमकिन भी नहीं।
तुम प्यार तो करो हमसे ,
हम हर पल तुम्हारा साथ देंगे
तुम्हे कोई खरोच भी लगने नहीं देंगे।
तुम रूठो तो
मनाना हमें भी आता है।
पर तुम इतने निष्ठुर कैसे हो?
की मेरे कोख में बच्चा था
इसका अंदाजा लगाकर भी
तुमने हम दोनों को ही जला दिया है।
क्या गलती की हमने आखिर
ये किस बात की सज़ा है?
अब तुम ही बताओ
क्या तुम पर भरोसा करना भी गुनाह है?
या हमारा गुस्सा
तुम जैसों पर करना मुनासिब नहीं?
तुम हमे अपने ज़मीन में भले ही
कितने ही पेड़ लगाकर रहने दो
पर हम निवासी जंगल के ही है
पिंजरा हमारा घर नहीं
वो हमारे लिए कैद खाना ही है
तुम उस जंगल में भी हमें अपना लोगे
तो भी तुम हमारे दिल से कभी भूले नहीं जाओगे
हमें प्यार करना सीखो
बदले में हमसे पाओगे प्यार ही
प्यार करो नफरत नहीं
आज़ाद रखो पिंजरों में नहीं
मारो मत हम भी तुम पर बिगड़ेंगे नहीं
हम बोल नहीं सकते, यह तो सही
पर हमें समझना नामुमकिन भी नहीं।