तेरे शहर ने फिर मुझे बुलाया है !
दिल ये मेरा मुझे फिर उस मोड़ पर लाया है ,
लगता है तेरे शहर ने फिर मुझे बुलाया है ।
रुसवाई हुई थी जो इस दिल ने फिर उसे भुलाया है ,
लगता है तेरे शहर ने फिर मुझे बुलाया है ।
लेके यादों की बारिश, झूमके सावन आया है ,
लगता है तेरे शहर ने फिर मुझे बुलाया है ।
सिमटे हुए पंखों को किसी ने फिर उड़ान के काबिल बनाया है ,
लगता है तेरे शहर ने फिर मुझे बुलाया है ।
बीती बातों...
लगता है तेरे शहर ने फिर मुझे बुलाया है ।
रुसवाई हुई थी जो इस दिल ने फिर उसे भुलाया है ,
लगता है तेरे शहर ने फिर मुझे बुलाया है ।
लेके यादों की बारिश, झूमके सावन आया है ,
लगता है तेरे शहर ने फिर मुझे बुलाया है ।
सिमटे हुए पंखों को किसी ने फिर उड़ान के काबिल बनाया है ,
लगता है तेरे शहर ने फिर मुझे बुलाया है ।
बीती बातों...