# प्रेरणा स्रोत हमारे गुरु
मिट्टी से जिसने सोना बनाया
जिंदगी को सही तरीके से जीना सिखाया
प्रणाम है ऐसे गुरुओं को
जिन्होंने हमें अपने लक्ष्य को पाना सिखाया
आओ याद दिलाती हूं, हम सबका बचपन
जिसमे एक गुरु ने थामा ,हमारा चंचल मन
रोते थे घबराते थे हम सभी ,लेकिन वो समझाते प्यार से और डॉटते कभी_कभी
शैतानियो को सह कर भी,
हमे सही मार्ग दिखाया
प्रणाम है ऐसे गुरुओं को
जिन्होंने हमें अपने लक्ष्य को पाना सिखाया
सुदृढ़, ओजपूर्ण वाणी से ,वो शिक्षक स्वाभिमानी से
केवल पाठ्यक्रम ही नहीं,कुंठा विरक्ति को भी दूर भगाया
हमारे बेहतर भविष्य के लिए, हमे इस लायक बनाया
प्रणाम है ऐसे गुरुओं को
जिन्होंने हमें अपने लक्ष्य को पाना सिखाया
चुका नहीं सकते ऋण आपका,भूल...
जिंदगी को सही तरीके से जीना सिखाया
प्रणाम है ऐसे गुरुओं को
जिन्होंने हमें अपने लक्ष्य को पाना सिखाया
आओ याद दिलाती हूं, हम सबका बचपन
जिसमे एक गुरु ने थामा ,हमारा चंचल मन
रोते थे घबराते थे हम सभी ,लेकिन वो समझाते प्यार से और डॉटते कभी_कभी
शैतानियो को सह कर भी,
हमे सही मार्ग दिखाया
प्रणाम है ऐसे गुरुओं को
जिन्होंने हमें अपने लक्ष्य को पाना सिखाया
सुदृढ़, ओजपूर्ण वाणी से ,वो शिक्षक स्वाभिमानी से
केवल पाठ्यक्रम ही नहीं,कुंठा विरक्ति को भी दूर भगाया
हमारे बेहतर भविष्य के लिए, हमे इस लायक बनाया
प्रणाम है ऐसे गुरुओं को
जिन्होंने हमें अपने लक्ष्य को पाना सिखाया
चुका नहीं सकते ऋण आपका,भूल...