...

8 views

# प्रेरणा स्रोत हमारे गुरु
मिट्टी से जिसने सोना बनाया
जिंदगी को सही तरीके से जीना सिखाया
प्रणाम है ऐसे गुरुओं को
जिन्होंने हमें अपने लक्ष्य को पाना सिखाया

आओ याद दिलाती हूं, हम सबका बचपन
जिसमे एक गुरु ने थामा ,हमारा चंचल मन
रोते थे घबराते थे हम सभी ,लेकिन वो समझाते प्यार से और डॉटते कभी_कभी
शैतानियो को सह कर भी,
हमे सही मार्ग दिखाया
प्रणाम है ऐसे गुरुओं को
जिन्होंने हमें अपने लक्ष्य को पाना सिखाया

सुदृढ़, ओजपूर्ण वाणी से ,वो शिक्षक स्वाभिमानी से
केवल पाठ्यक्रम ही नहीं,कुंठा विरक्ति को भी दूर भगाया
हमारे बेहतर भविष्य के लिए, हमे इस लायक बनाया
प्रणाम है ऐसे गुरुओं को
जिन्होंने हमें अपने लक्ष्य को पाना सिखाया

चुका नहीं सकते ऋण आपका,भूल नहीं सकते त्याग आपका
यूं तो अनमोल है किरदार आपका,किंतु किंचित मात्र भी यदि कर पाऊं तो करती हूं धन्यवाद आपका
हमारी असफलताओं में भी , सफलताओं को ढूंढना सिखाया
प्रणाम है ऐसे गुरुओं को
जिन्होंने हमें अपने लक्ष्य को पाना सिखाया
लेके आश सिलेक्शन की ,अपनी जिंदगी बदलने की
जब मैं upsc aspirant की श्रेणी में आया,तो लोगों ने न जाने क्या क्या कहकर मुझे उलझाया
मेरी उलझन की गुत्थी को ,आपने strgedy बताकर सुलझाया
आंसर wrting और प्रैक्टिस है मोस्ट इंपोर्टेंट,
ये आपने hme बताया
exam पास होने पर आपने रातों को जागकर भी पढ़ाया
प्रणाम है ऐसे गुरुओ को
जिन्होंने हमें अपने लक्ष्य को पाना सिखाया

हौसला बुलंद रखो मेहनत के साथ
तभी सफलता थामेगी तुम्हारा हाथ
माना मंजिल की डगर कठिन है
डगर कठिन ही सही ,मगर इस पर चलना ये भी तो तुम्हारा ही मन है

अपने कुछ समय के आराम से पीछे हटना मत
मां बाप के किए गए त्यागो को भूलना मत
जैसे कृष्ण ने अर्जुन को अपने ज्ञान से ,महाभारत के युद्ध में विजय कराया
प्रणाम है ऐसे गुरुओ को
जिन्होंने हमें अपने लक्ष्य को पाना सिखाया
#teachers day special 🌻

© it's radha ✒️