...

4 views

मेरी प्यारी बेटियाँ 😘🥰
खुशी हुई जान कर की,
मेरी प्यारी बेटियाँ, 90+ प्रतिशत के साथ पास हुई,

आँख भर आई, उनकी मेहनत का फल देख कर,
माना मैं थोड़ा पढ़ाई के टाइम, डांटती हूँ उनको,
मोबाइल नई चलाने देती, ठंडा,गर्म ज्यादा नई खाने देती, TV पर भी थोड़ी रोक लगा देती,
पर आज के इस दिन के लिए, माँ को थोड़ा कठौर बनना पड़ता ही है,

मैं प्यार करती हूँ उनसे, मुझें मालूम है
मेरी प्यारी बेटियों के...