एक से अनेक है ।
एक से अनेक है । ये सच्चा विवेक है ।
सच यहीं कह गए,
सब यहीं कह गए,
सबका मालिक एक है।
एक से अनेक ...
ना सोच तू अकेला ना कुछ कर पाएगा ।
रख भरोषा उसका वो
साथ निभाएगा ।
हिम्मते मर्दे मद्दे खदा
करा शुरुआत नेक हेै ।
एक से अनेक है . .
रखों ना मन में निराशा
आस की पकड़ो डोर ।
कितने है जीने के रस्ते
समझो ना कमजोर ।
रोकते नहीं राह कदमों के जो सच्चे सरेक है ।
सबका मालिक ... ।
सच यहीं कह गए,
सब यहीं कह गए,
सबका मालिक एक है।
एक से अनेक ...
ना सोच तू अकेला ना कुछ कर पाएगा ।
रख भरोषा उसका वो
साथ निभाएगा ।
हिम्मते मर्दे मद्दे खदा
करा शुरुआत नेक हेै ।
एक से अनेक है . .
रखों ना मन में निराशा
आस की पकड़ो डोर ।
कितने है जीने के रस्ते
समझो ना कमजोर ।
रोकते नहीं राह कदमों के जो सच्चे सरेक है ।
सबका मालिक ... ।