...

15 views

मैं फौजी हूं
मैं कैसे बता दू फौजी हूं ,
सरहद का मैं खोजी हूं ।
हमे बिना बात सोने नहीं दिया ,
दोस्त के जाने पर भी रोने नहीं दिया ।।

मैं तो नहीं रोता हूं ,
ना ख्वाबों में खोता हूं ।
फिर भी तुम्हे रुला दूंगा ,
एक कहानी ऐसी सुना दूंगा ।।

चलो रुला देता हूं ,
एक कहानी सुना देता हूं।
एक बार की बात थी, काली घनी रात थी ,
साब का फोन था , मैं मौन था ।।

कोई साथी खो गया था ,
क्योंकी घाटी में हमला हो गया था ।
साब ने कहा था यह लम्हा तुझे सताएगा ,
लेकिन यह तू ही बताएगा ।।

नहीं जनाब मैं ऐसे ना रह पाऊंगा,
मैं वहां न जा...