...

15 views

भारत
भारत, यह नाम अपने में ही कुछ दर्शाता है,
आखिर इस देश में ऐसा क्या है कि ये सबको लुभाता है.

कोई इसे सोने की चिड़िया तो कोई इसे भारत माता कह कर पुकारता है,
आखिर यह देश लोगों में क्या है कि सब इसे यह कह कर पुकारता है.

इस देश में हिन्दू, मुस्लिम और न जाने कितने जाती, धर्म के लोग है,
फिर भी इस देश में सबको एक नाम से पुकारा जाता है और वो है ईंदीयन.

न जाने इस देश में कितने महापुरुष जन्मे और जन्म लेंगे.

पर यह नाम भारत अपने में ही कुछ बतलाता है कि क्यों इसे भारत माता कहा जाता है.