बस भूल गए काले साए को
आजाद खुली हवा में जी रहे
थे बेफिक्र अभी अभी तो
पास रहना सीखा था
भूल गए थे काले साए को
अभी अभी तो रंग देखा था
ख्वाब सा जो लगता
जो बस दूर से दिखता
नराजो का बसा सपना
अभी अभी तो रूबरू
हुआ था
जितना सोचा उसे कोमल
आंखे गहरी बिल्कुल सपनो
जैसा लगता था
अभी अभी तो पास बैठा था
बस भूल गए थे साए काले को
जंजीरों के पहरेदार को
बहुत कुछ कहना और करना
बाकी था उसे रूबरू हो कर
अभी अभी तो पास आना सीखा
था
जैसे कट गए हो पंख मेरे
जो उनको पा कर पाए थे
अभी अभी तो पास आना
सीखा था
बस भूल गए काले साए को
उन जंजीर के पहरेदारों को
खता उनकी नही हमको
क्या पता ऐसा भी होता
है ख्वाब सा भी हकीकत
होता है
भीड़ देखी बहुत पर कभी
खोए नही वो अकेला
सब भुला बैठा
अभी अभी तो पास आना
सीखा था
अब लगता सब कितना अच्छा
होता है पंछी की बोली गीत लगती
फूलो की कहानी होती है
रंग रंग की निशानी होती है
किसी बताया नही हम पूछा नही
पर एक अकेला वो बिन बोले
सीखा गया बाकी सब भुला गया
बस भूल गए काले साए को
उन जंजीर के पहरेदारों को
© All Rights Reserved
थे बेफिक्र अभी अभी तो
पास रहना सीखा था
भूल गए थे काले साए को
अभी अभी तो रंग देखा था
ख्वाब सा जो लगता
जो बस दूर से दिखता
नराजो का बसा सपना
अभी अभी तो रूबरू
हुआ था
जितना सोचा उसे कोमल
आंखे गहरी बिल्कुल सपनो
जैसा लगता था
अभी अभी तो पास बैठा था
बस भूल गए थे साए काले को
जंजीरों के पहरेदार को
बहुत कुछ कहना और करना
बाकी था उसे रूबरू हो कर
अभी अभी तो पास आना सीखा
था
जैसे कट गए हो पंख मेरे
जो उनको पा कर पाए थे
अभी अभी तो पास आना
सीखा था
बस भूल गए काले साए को
उन जंजीर के पहरेदारों को
खता उनकी नही हमको
क्या पता ऐसा भी होता
है ख्वाब सा भी हकीकत
होता है
भीड़ देखी बहुत पर कभी
खोए नही वो अकेला
सब भुला बैठा
अभी अभी तो पास आना
सीखा था
अब लगता सब कितना अच्छा
होता है पंछी की बोली गीत लगती
फूलो की कहानी होती है
रंग रंग की निशानी होती है
किसी बताया नही हम पूछा नही
पर एक अकेला वो बिन बोले
सीखा गया बाकी सब भुला गया
बस भूल गए काले साए को
उन जंजीर के पहरेदारों को
© All Rights Reserved