...

32 views

वो है मेरी प्रेमिका
एक मुस्कुराता चेहरा,
मुस्कुराहट पर आँखों का पहरा,
आँखें भी ऐसा चमक बिखेरता
कि बिना कहे बहुत कुछ कह जाता,
होंठ भी कुछ कहने को तरसता
पर उन्हें मौका ही कहाँ मिल पाता!
दिल को दिलासा देना,
निराशा को आशा में बदलना,
ख़ास को और भी ख़ासमख़ास बनाना,
किसके बस में होता!
ठीक समझा आपने 😌
वो है मेरी प्रेमिका 💞


© Shrinath Rooj

#Love&love #lovedove #lobsobb #lovebird #WritcoQuote #writco #hindipoem