...

3 views

मेरा दोस्त
बीता हुआ वो जमाना याद आता है
बचपन का वह दोस्त पुराना याद आता है
उसकी शरारत याद आती है
उसकी मुस्कुराहट याद आती है
मेरे रूठने पर उसका मनाना याद आता है
बीता हुआ वह जमाना याद आता है
बचपन का दोस्त पुराना याद आता है
न जाने कहां होगा मेरे साथी वह बचपन का
साथ देता तो हर चीज में साथी था मेरे वह लड़कपन का
कभी-कभी वह मुझे बहुत सताता था
और कभी मेरे लिए सब से लड़ जाता था
कभी मेरी गलती पर वह पिट जाता था
और कभी अपने हिस्से की डांट भी मुझे खिलाता था
कभी पापा से मेरी झूठी शिकायत लगाता था
कभी मेरी मां का अच्छा बेटा बन जाता था
शर्त लगाकर उसके संग दौड़ना याद आता है
बीता हुआ बचपन का वह जमाना याद आता है मुझे मेरा दोस्त पुराना याद आता है
मेरे बैग से चुरा कर मेरा लंच खाता था
कभी अपनी मां से बनवा कर मेरे लिए खाना लाता था
मिलना चाहता हूं एक बार उससे
काश एक बार मुझे वह मिल जाए
अचानक से मेरे सामने आ जाए पहचान कर मुझे अपने गले से लगाए
उसके संग छत पर पतंग उड़ाना याद आता है
मुझे बचपन का वह दोस्त पुराना याद आता है
मुझे बीता हुआ जमाना याद आता है।