#रहने दिया
#रहने-दिया
जो छूटा जहां उसको वहीं रहने दिया,
सोचा नहीं था जो हुआ उसे होने दिया;
थम जाएं ऐसों से ख़ुद न मिलने दिया,
चलते रहे जो, साथ हमने इसे लिया ।
'चलती का नाम गाडी' हमने था सूना,
कदम दर कदम ले जाये हमें मंजिल;
'रूकना ही तो मौत है' हमने था सूना,
चलते चले जो मंझिल तक -साथ चले ।
गंदगी और किट रूके हूए पानी के हैं मैल ,
यहाँ 'रूकना ही मौत का कातिल है खेल' ।
गिरना-सँभलना फिर दौडना ही तो है जिदंगी,
उठक-बैठक भी करवाती है..सत्य की बंदगी ।
थककर चूर होना...
जो छूटा जहां उसको वहीं रहने दिया,
सोचा नहीं था जो हुआ उसे होने दिया;
थम जाएं ऐसों से ख़ुद न मिलने दिया,
चलते रहे जो, साथ हमने इसे लिया ।
'चलती का नाम गाडी' हमने था सूना,
कदम दर कदम ले जाये हमें मंजिल;
'रूकना ही तो मौत है' हमने था सूना,
चलते चले जो मंझिल तक -साथ चले ।
गंदगी और किट रूके हूए पानी के हैं मैल ,
यहाँ 'रूकना ही मौत का कातिल है खेल' ।
गिरना-सँभलना फिर दौडना ही तो है जिदंगी,
उठक-बैठक भी करवाती है..सत्य की बंदगी ।
थककर चूर होना...