...

4 views

चांद तेरा चेहरा
चांद तेरे चेहरे में क्या है ?
इक दाग़ है,चेहरे के पीछे रौशनी,
इक आग है,

चांद तेरा चेहरा,
चेहरे में चकोर है
तेरी अनुपस्थिति में क्या ?
दिन का भोर है,
सूरज से छंटता
प्रकाश चहुं ओर है,

दिन में देखूं तो,
नीला आकाश...